जालोर. जिले के सायला क्षेत्र के सिराणा ग्राम पंचायत में महादेव नगर और चोंचवा ग्राम पंचायत में फाफरिया नया राजस्व गांव राज्य सरकार ने घोषित किया है. इन दोनों राजस्व गांवों को लेकर ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही थी. अब इस नए साल में ग्रामीणों की मांग को पूरी करते हुए राज्य सरकार ने ग्रामीणों को सौगात दी है.
सायला पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा दो राजस्व गांव बनाने की मांग पिछले लबें समय से की जा रही थी. जिसके चलते अब राज्य सरकार द्वारा सायला तहसील क्षेत्र में फाफरिया नगर और महादेव नगर को नया राजस्व गांव घोषित किया गया है.
पढ़े.अलवर-जयपुर मार्ग पर कोहरे के कारण आपस में भिड़ी रोडवेज की दो बसें और कई वाहन
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम संख्या-15) की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की सायला तहसील की डाबली ग्राम पंचायत के मूल राजस्व ग्राम चोंचवा में से फाफरिया नगर को और सिराणा ग्राम पंचायत के मूल राजस्व ग्राम सिराणा में से महादेव नगर को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार घोषित नवीन राजस्व ग्राम फाफरिया नगर का क्षेत्रफल 950.56 हैक्टेयर और महादेव नगर का क्षेत्रफल 454.16 हेक्टेयर होगा.
लम्बे समय से अलग राजस्व गांव बनाने की मांग उठ रही थी
सायला उपखण्ड के सिराणा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा अलग राजस्व गांव बनाने की मांग की जा रही थीं जिसके चलते अब इस नए साल में दशकों से लंबित मांग को सरकार ने पूरी करते हुए अलग से महादेव नगर नया राजस्व गांव घोषित किया कर दिया है. इसी तरह चोचवा में भी ग्रामीणों की मांग के अनुरूप फाफरिया को नवीन राजस्व गांव घोषित किया गया है.