राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 26, 2022, 8:26 PM IST

ETV Bharat / state

Child Rescue in Jalore : ढाई सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरा 12 वर्षीय बालक, 20 मिनट में कुछ इस तरह 'जीत गई जिंदगी'

जालोर में 250 फिट गहरे बोरवेल में गिरे 12 साल के बच्चे को माधाराम ने 20 (Child Fallen in Borewell in Jalore) मिनट में देसी जुगाड़ से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.

Child Fallen in Borewell in Jalore
ढाई सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरा 12 वर्षीय बालक

जालोर.जिले के भीनमाल उपखंड के तवाव गांव में 12 वर्षीय बालक खेलते खेलते बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही (Child Fallen in Borewell in Jalore) प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान बागोड़ा निवासी माधाराम ने अपने देसी जुगाड़ से मात्र 20 मिनट में बालक को बोरवेल से बाहर निकाल दिया.

जिले के भीनमाल उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना रामसीन अंतर्गत तवाव गांव में करीब 250 फिट गहरे बोरवेल में 12 वर्षीय बालक के गिरने से पुलिस प्रसाशन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस, प्रसाशनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं बागोड़ा से माधाराम की टीम को भी बुलाया गया. जिन्होंने मात्र 20 मिनट में देसी जुगाड़ करके बोरवेल में गिरे निंबाराम को सकुशल बाहर निकाल लिया. जानकारी के अनुसार तवाव निवासी जोताराम पुत्र कालाराम चौधरी का पुत्र निंबाराम दोपहर करीब सवा बजे कृषि कुंए पर स्थित करीब 250 फिट बोरवेल में खेलते समय गिर गया.

पढ़ें. राजस्थान: बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना पर जसवंतपुरा एसडीएम राजेंदसिंह चांदावत, तहसीलदार मोहनलाल सियोल, नायाब तहसीलदार मेहराराम चौधरी, भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा, भीनमाल सीआई लक्ष्मणसिंह चंपावत, रामसीन सीआई अवधेश सांदू, बागोड़ा सीआई छत्तरसिंह देवड़ा और बागरा थानाधिकारी तेजसिंह सहित बडी संख्या में पुलिस बल घटना पहुंच गया.

करीब ढाई सौ फीट बोरवेल में 90 फिट पर बालक अटका हुआ था. जिसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. बालक के रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट मेड़ा निवासी माधाराम सुथार की टीम को प्रशासन ने बुलाया. माधाराम अपनी टीम और अन्य संसाधन के साथ पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. देसी जुगाड़ से माधाराम ने मात्र 20 मिनट में बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया.

ये है देसी जुगाड़ : करीब 90 फीट के तीन पीवीसी पाइपों के अंतिम छोर पर एक कैमरा जोड़कर उसे टी आकार दिया गया. इसके बाद पाइप को नीचे उतारा गया. कैमरे में देखकर इस टी के आकार को बच्चे के कमर तक पहुंचाया गया. इसके बाद ऊपर से रस्सी को धीरे धीरे खींचा गया. जिसके बाद बच्चा बोरवेल से बाहर निकल आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details