रानीवाड़ा (जालोर). 13 अगस्त को हर्षवाड़ा GSS पर कार्यरत लाइनमैन मुकेश कुमार की विद्युत कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसे लेकर पिछले 4 दिनों से जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और मृतक लाइनमैन के परिवारवालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग रहा है.
साथ ही संघ ने दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय के सामने विद्युत कर्मचारी और मृतक लाइनमैन के परिजन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें सोमवार को मृतक लाइनमैन मुकेश कुमार की पत्नी और उसकी मां भी शामिल हुई.
लाइनमैन की करंट से मौत का प्रकरण पढ़ें-भारतीय किसान संघ की चेतावनी, 20 अगस्त तक मांगें नहीं मानी तो करेंगे जयपुर कूच
धरना करने वालों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से रानीवाड़ा में प्रदर्शन जारी है, लेकिन अभी तक विद्युत विभाग का एक भी आला अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है. वहीं उन्होंने अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक कर्मचारी विद्युत लाइनमैन मुकेश की विद्युत करंट लगने से 13 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे मौत हो गई. इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच ईमानदार अधिकारी से तुरंत करवाकर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और मृतक कर्मचारी को तुरंत अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करवाने की मांग की है.