रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में आई तेज आंधी से क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए. रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में 42 बिजली के पोल और 4 ट्रांसफार्मर भी तेज आंधी के साथ गिर गए. जिससे डिस्कॉम को भी भारी नुकसान हुआ है. साथ ही बिजली के पोल गिरने से पूरे उपखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बंद रही.
वहीं क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई बहाल करने के लिए डिस्कॉम के कर्मचारी फॉल्ट सही करने में लगे हुए हैं. रानीवाड़ा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में तेज आंधी से बिजली के 42 बिजली के पोल और 4 ट्रांसफार्मर गिर गए. कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर सप्लाई बहाल करने के लिए
फॉल्ट सही कर रहे हैं. क्षेत्र भर के अधिकांश गांव में बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-जैसलमेर: पोकरण फायरिंग रेंज में स्क्रैप खोलने के दौरान बम धमाका, तीन युवकों की मौत