जालोर.प्रदेश में हो रहे पंचायतीराज चुनावों में पहले चरण में जिले की 4 पंचायत समिति चुनाव होने थे, जिसके नामांकन हो चुके थे. लेकिन, गुरुवार देर रात को राज्य निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए प्रथम चरण में होने वाले चुनाव प्रक्रिया में रानीवाड़ा पंचायत समिति को छोड़कर सांचोर, चितलवाना व सरनाऊ पंचायत समिति में समाहित ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी.
साथ ही आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है. उनके दस्तावेजों को विधिसम्मत अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाया जाए. जानकारी के अनुसार जिले में प्रथम चरण में चितलवाना पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायत, सांचोर की 29, सरनाऊ पंचायत समिति की 5 और रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 पंचायतों में चुनाव होने थे. जिसकी नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो चुकी थी, लेकिन राज्य निर्वाचन ने रोक लगा दी, जिसके बाद आज जिला कलेक्टर ने संसोधन कार्यक्रम जारी किया.
संसोधन कार्यक्रम के हिसाब से इस प्रकार होंगे चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा नया कार्यक्रम जारी किया गया. जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि संशोधित चुनाव कार्यक्रम में पहले चरण में रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों व 352 वार्ड में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में जालोर पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 331 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे.