सांचौर (जालोर). क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में रविवार को चौथे चरण में उप सरपंचों के चुनाव करवाए गए. जिसमें 19 उप सरपंच निर्विरोध और 6 निर्वाचित हुए है.
सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उप सरपंच के चुनावों में अचलपुर से नरपतसिंह, भादरुणा से आदाराम, बिछावाड़ी से राजाराम पुरोहित, बिजरोल खेड़ा से केसाराम, डांगरा से राजाराम चौधरी, दांतिया से अमृतलाल, धानता से सुरताराम बिश्नोई, गोलासन से भलाराम, हरियाली से प्रेम कंवर, जाखल से विमला कुमारी, जेलातरा से वरजु देवी, करावड़ी से शांता देवी, कारोला से गजेसिंह, किलवा से गुड़िया कंवर, पहाड़पुरा से महिपाल सिंह, पालड़ी सोलंकियांन से मोहनलाल सुथार, पमाणा से बगदाराम, प्रतापपुरा से मोटाराम मेघवाल और सरवाना सवाराम निर्विरोध निर्वाचित हुए.