रानीवाड़ा (जालोर). जिले की सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायत में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान कराया गया. सरनाऊ पंचायत समिति में 88.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू की गई. जिसमें दाता ग्राम पंचायत से वीरा देवी, दुगावा से करमीराम देवासी, गुन्दाऊ से लीला देवी, कुड़ा से महादेवराम मेघवाल, लाछीवाड़ से शोभाग कंवर, मोखतरा से जयकिशन राणा, पांचला से वीना देवासी, राजीव नगर से केली देवी, सांकड़ से चुन्नी देवी, सरनाऊ से एलसी देवी विश्नोई, सेड़िया से लालाराम विश्नोई और सुरावा ग्राम पंचायत से खान सिंह विजय हुए हैं.
मंगलवार को होंगे उपसरपंच चुनाव..