राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः कोरोना से बचाव के लिए राशन की दुकानों पर अब फिंगर प्रिंट की बजाय OTP के आधार पर मिलेगा सामान - effects of corona in jalore

जालोर में कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी उचित मूल्य की दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए है की, 31 मार्च तक कोरोना वायरस को देखते हुए ओटीपी से राशन सामग्री वितरित करें. जिसके बाद डीलरों ने ओटीपी से वितरण प्रणाली शुरू कर दी है.

जालोर में कोरोना, effect of corona in jalore, jalore news
कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत

By

Published : Mar 21, 2020, 11:50 AM IST

जालोर. दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में भी इसको लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए हैं की 31 मार्च तक कोरोना वायरस को देखते हुए ओटीपी से राशन सामग्री वितरित करें. जिसके बाद डीलरों ने ओटीपी से वितरण प्रणाली शुरू कर दी है. अब सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों को बायोमैट्रिक की जगह ओटीपी प्रणाली से पहचान कर उन्हें सामान दिया जाएगा. इसके लिए सभी राशन डीलरों को रसद विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत

जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर बताया कि, इस व्यवस्था के अन्तर्गत सबसे पहले डीलरों को लाभार्थी का राशन कार्ड नम्बर मशीन में प्रविष्ठ किया जायेगा. इसके बाद लाभार्थी के भामाशाह, जनाधार या आधार डेटाबेस उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जायेगा. लाभार्थी डीलर को ओटीपी नम्बर उपलब्ध करवायेगा. जिसे पोस मशीन में दर्ज कर सत्यापन के बाद डीलर लाभार्थी को राशन सामग्री का वितरण पोस मशीन से कर दिया जायेगा.

पढ़ें.जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले, सभी को किया गया आइसोलेट

उन्होंने बताया कि ऑफलाइन उचित मूल्य की दुकानों के अलावा राशन वितरण संबंधी समस्त ट्रांजेक्शन पोस मशीन द्वारा ही किये जायेंगे. लाभार्थी को साथ में मोबाइल लाना अनिवार्य होगा. उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सामग्री लेने जाने वाले लाभार्थी को अपना मोबाइल नम्बर चालू स्थिति में साथ लाना होगा. उस पर पोस मशीन से ओटीपी भेजे जाएंगे. उसके माध्यम से राशन सामग्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details