राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर बंद: शहर सहित जिले भर में बन्द को लेकर लोगों में दिखी सतर्कता, जनता कर्फ्यू का दिखा असर - रानीवाड़ा की खबर

कोरोना के कहर को लेकर जालोर के भीनमाल शहर रविवार को पूरी तरह लॉक डाउन दिखाई दिया. लोगों ने पूर्ण समर्थन करते हुए बंद का साथ दिया. इस दौरान सभी लोग अपने घरों में समय व्यतित करने को ही समझदारी समझ रहें हैं.

Jalore corona news, लॉक डाउन
जालोर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 6:23 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले में जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है. पूरे शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजारों में देखें तो इक्के-दुक्के लोग जो कि इमरजेंसी सेवाओं को लेकर बाहर नजर आ रहे हैं. उसके अलावा पुलिस के जवान हर चौराहों पर अपनी ड्यूटी देते हुए नजर आ रहे हैं.

शहर में सभी दुकानें हुई बंद

प्रशासन की सतर्कता के कारण शहर के बाशिंदों ने सरकार की गाइडलाइन को गंभीरता से लिया है. जिसके चलते वो इस महामारी से लड़ने के लिए अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही गाइडलाइन को भी शहरवासी गंभीरतापूर्वक निभा रहे हैं.

वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर उठाए गए कदम को जनता का समर्थन मिलता दिख रहा है. हालांकि महामारी को लेकर जिले में अभी तक एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, जो कि लोगों के लिए राहत का विषय है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस विश्व में महामारी का रूप ले चुका है. जिससे कई देश प्रभावित हुए हैं. जिनमें भारत का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि भारत में अब तक 324 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से लोगों को वायरस से बचाव के लिए समय समय पर जागरूक किया जा रहा है.

जालोर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर

पढ़ें-कोरोना संक्रमण को लेकर पाली-जालोर सीमा पर टीमें अलर्ट

प्रवासियों की हो रही है जांच, टीमें मुस्तेद

भीनमाल शहर में कोरोना वायरस को लेकर प्रवासी बड़ी संख्या में घर लौट रहे है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से नाकाबंदी कर उनकी जांच की जा रही है. मेडिकल टीम और पुलिस की टीमें लगातार आने वाले लोगों को रुकवाकर चैक किया जा रहा है.

जालोर के रानीवाड़ा में भी बाजार बंद का एलान

जालोर के रानीवाड़ा में सरकार ने जनता कर्फ्यू का एलान कर बाजारों को 31 मार्च तक बन्द के आदेश जारी किये हैं. इस पर रानीवाड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजनों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उपखण्ड के सभी प्रतिष्ठान और जनता अपने-अपने घरों से बाहर भी नहीं निकली है.

शहर में नहीं दिख रहा एक भी इंसान

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से जनता कर्फ्यू को लेकर ग्रामीण इलाकों में सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में मेडिकल टीम पूरी तरह मुस्तैदी से सतर्क है. रानीवाड़ा क्षेत्र के सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधी सभी से अपील भी कर रहे हैं कि जिस किसी को भी सर्दी, जुकाम या कोरोना वायरस जैसे लक्षण नजर आते हैं तो वह घबराए नहीं, तुरंत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दे.

पढ़ें-कोरोना वायरस: गीत के माध्यम से सरकारी स्कूल का शिक्षक कर रहा लोगों को जागरूक

वहीं अस्पताल में भी साधारण मरीजों के हाथों को भी सैनिट्रेजर से साफ कर प्रवेश दिया जा रहा है. ग्रामीणों क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से जनता कर्फ्यू को लेकर सभी को घरों में रहने की अपील की जा रही है‌. बता दें कि कोरोना वायरस विश्व में महामारी का रूप ले चुका है. जिससे कई देश प्रभावित हुए हैं. जिनमें भारत का नाम भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details