भीनमाल (जालोर). राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय 59वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को राजकीय कचहरी विद्यालय में शुरू हुआ. पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की लंबे समय से जो भी मांगें चली आ रही है और वर्तमान जो भी समस्याएं है, उस पर कांग्रेस सरकार मंथन कर रही है.
इस दौरान मंत्री विश्रोई ने शिक्षकों के तबादलों को लेकर कहा कि कांग्रेस का कोई भी जनप्रतिनिधि इस मामले में किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगा. कार्य सिस्टम के मुताबिक और सभी के लिए सुविधाजनक हो, इसके लिए हमेशा कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधी प्रयास करेंगे. उन्होंने शिक्षकों के भव्य आयोजन को लेकर शिक्षकों की एकता की प्रशंसा की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह ने शिक्षकों के प्रति आदर सत्कार की बात करते हुए कहा कि शिक्षक ही एक इंसान है, जिसे ये धन्य सबसे ज्यादा मिला है. उन्होंने शिक्षकों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.