जालोर. सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट मामले में ईडी ने मंगलवार को दूसरे दिन भी क्षेत्र के कई गांवों में आरोपियों के घरों में छापे मारे. सांचौर क्षेत्र में 7 जगह पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के परिजनों से घंटों तक पूछताछ की, लेकिन कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी. देर शाम सात बजे टीम रवाना हो गई.
इनके घरों में दबिश :ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर आउट के मास्टर माइंड अचलपुर के सुरेश ढाका के घर छापा मारा गया. इसके साथ ही परावा निवासी मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण, भजन लाल घेतरवाल, रिडिया धोरा में सुरेश बिश्नोई के घर, डीगांव में एनएसयूआई के निर्वतमान अध्यक्ष विकास मांजू, उदाराम जांगू और राजू ईराम के घर पर अलग-अलग टीमों ने रेड डाली. सुरेश बिश्नोई के परिजनों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे घर बनाने में लगे पैसों को लेकर सवाल किया.
पढ़ें. Rajasthan Paper Leak Case दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब सुरेश ढाका ED का प्रमुख टारगेट
ईडी के छापों के चलते परिजन हुए परेशान :पेपर आउट मामले में केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी ने प्रदेश में एंट्री करते हुए पहले जेलों में बंद पेपर आउट मामले के आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. इसके बाद वहां से मिले इनपुट के आधार पर ईडी के अधिकारियों ने जिले के अलग-अलग गांवों में 7 ठिकाने पर छापा मारा. यहां पर आरोपियों के परिजनों से घंटों तक पूछताछ की.
नरेगा सर्वे के नाम पर टीम ने किया था सर्वे :ईडी की टीम ने कार्रवाई करने से पूर्व पूरा होम वर्क किया था. तीन दिन पूर्व नरेगा कार्य के सर्वे के बहाने आरोपियों के घरों की रेकी की गई. घर में कौन रहता है. घर में आने का और जाने का रास्ता कहां से है, ये पता किया. इसके बाद एक साथ सभी आरोपियों के घरों में दबिश दी गई है.
यह है मामला :24 दिसम्बर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दिन बस में पेपर लीक का मामला सामने आया था. इसके बाद उदयपुर पुलिस ने बस का पीछा करते हुए जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में सामने आया कि अभ्यर्थी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. उस पेपर को ओरिजनल पेपर से मिलाया गया तो कई प्रश्न मिले. इसके बाद बस सवार अभ्यर्थियों सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.