जालोर. जिले में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सवेरे 6 बज कर 56 मिनट पर जालोर, आहोर क्षेत्र में और 6 बज कर 57 मिनट पर भीनमाल क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जालोर जिले के आहोर, जालोर और भीनमाल क्षेत्र में भूकंप के झटकों से लोगों की आंखें खुली. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल गए.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीबन 6.56 मिनट पर आहोर व जिला मुख्यालय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जैसे ही जमीन हिली तो लोग भी सकते में आ गए और तेजी से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले. वहीं इसके ठीक एक मिनट बाद 6 बज कर 57 मिनट पर भीनमाल क्षेत्र के मोदरान सहित आसपास के गांवों में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए. जिसके बाद लोगों ने भूकंप के झटकों की जानकारी जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम पर फोन करके दी.
यह भी पढ़ें.CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
जालोर के हीराचंद भंडारी ने बताया आज सुबह लोगों की जब आंख खुली तो उसके कुछ देर बाद ही लोगों ने अपने पैरों तले जमीन में कंपन महसूस की. घबराकर लोग तुरंत अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, गनीमत है कि अभी तक किसी प्रकार की कोई हानि होने की सूचना नहीं मिली है.