जालोर. जिले में बैंक सुविधा ज्यादातर गांवों में नहीं होने के कारण लोगों को पैसा निकालने के लिए ईमित्र या बीसी बैंक कॉरेस्पोंडेंस के पास जाना पड़ता है. लेकिन अब बीसी के खाते की लिमिट 20 हजार करने के कारण लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे है. जिसके कारण बीसी संचालक के साथ आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिलेभर में ई मित्र संचालकों द्वारा चलाई जा रही बीसी (बैंक कॉरेस्पोंडेंस) में नए नियमों के तहत अब लिमिट 5 लाख से घटाकर मात्र 20 हजार करने पर आक्रोश जताते हुए ईमित्र संचालकों ने कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी जालोर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के एमडी ओमपाल सिंह भाटी को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया गया है कि जिलेभर में दूरस्थ इलाकों में जहां पर बैंक की सुविधा नहीं है. वहां पर ईमित्र संचालक बीसी के माध्यम से लोगों को भुगतान कर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं. लोगों को उनके खातों में पैसे विड्रॉल करके उनको देने के साथ, वृद्धावस्था पेंशन सहित सरकारी योजनाओं का पैसा आम लोगों को देने का काम करते हैं, लेकिन अब खाते की लिमिट घटा देने के कारण लोगों को भुगतान नहीं कर पा रहे है.