जालोर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में मतदान करवाया जाएगा. इसको देखते हुए संबंधित क्षेत्रों और उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान चार चरणों होंगे. जिसमें पहला चरण 23 नवंबर, दूसरा चरण 27 नवंबर, तीसरा 1 दिसंबर और चौथा चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा.
पढ़ेंःदर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका... सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन
वित्त (आबकारी) विभाग के आदेशानुसार जिले में संबंधित चुनाव क्षेत्रों और उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सूखा दिवस घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 23 नवंबर में आहोर, सायला और जालोर पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्र में 21 नवंबर को शाम 5 बजे से 23 नवंबर को शाम 5 बजे तक, द्वितीय चरण 27 नवंबर में बागोड़ा, सरनाऊ और भीनमाल पंचायत समिति ग्रामीण क्षेत्र में 25 नवंबर को शाम 5 बजे से 27 नवंबर शाम 5 बजे तक, तृतीय चरण 1 दिसंबर में रानीवाड़ा और जसवंतपुरा पंचायत समिति में 29 नवंबर को शाम 5 बजे से 1 दिसंबर को शाम 5 बजे तक, जबकि चतुर्थ चरण 5 दिसंबर में चितलवाना और सांचौर पंचायत समिति ग्रामीण क्षेत्र में 3 दिसंबर को शाम 5 बजे से 5 दिसंबर को शाम 5 बजे तक संबंधित चुनाव क्षेत्र और उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया हैं. उन्होंने जिले के उपखण्ड अधिकारियों, आबकारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन आदेशों की सख्ती से पालना करवा कर शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद करवाएंगे.