भीनमाल (जालोर). शहर में देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक लाभुराम चौधरी ने शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए अब ड्रोन कैमरे से शहर की गली मोहल्लों में निगरानी रख रहे है. जिसको लेकर उपखंड अधिकारी के निर्देश पर शहर में ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है.
साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने बताया कि लॉकडाउन की पालना नही करने वालों पर 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में भेजा जायेगा. जहां उसे साफ-सफाई करवाई जायेगी. जिसको लेकर कैमरे से शहर की निगरानी शुरू कर दी है.