राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच जालोर के इस गांव में गहराया पेयजल संकट... - गांव में गहराया पेयजल संकट

जालोर के आहोर उपखंड क्षेत्र के मोहिवाड़ा गांव में स्थित जीएलआर में पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे पानी व्यर्थ बह रहा है. साथ ही पानी की अनियमित सप्लाई से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
गांव में गहराया पेयजल संकट

By

Published : Apr 30, 2020, 10:26 PM IST

आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के मोहिवाड़ा गांव में स्थित जीएलआर में पानी के रिसाव होने से पानी व्यर्थ बह रहा है. साथ ही पानी की अनियमित सप्लाई की जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों ने बताया कि गांव में पानी के कनेक्शन तो हैं, लेकिन अनियमित सप्लाई से जल का संकट हर मोहल्ले में बना हुआ है. साथ ही गांव में बनी पानी की टंकी में पानी का रिसाव हो गया है. जिससे से टंकी के आसपास पानी का फैलाव भी हो गया है और कीचड़ हो गया है. जिससे बिमारियां फैलने का अंदेशा भी हैं. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी के चलते उन्होंने गुरुवार को लॉकडाउन तोड़कर पानी की टंकी के पास आकर एकत्रित हुए और संबंधित विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग की.

ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में हर साल पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. वर्तमान में जलदाय विभाग की पानी की टंकी से नलों में पानी तो आ रहा है, लेकिन अनियमित पानी की सप्लाई से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते ग्रामीण आसपास के प्राकृतिक स्रोतों से भी पेयजल आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. इससे समस्या और भी अधिक गंभीर हो गई है.

पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की

ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय कर्मियों को फोन पर सूचित करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. लॉकडाउन के कारण वह समस्या दर्ज कराने विभागीय कार्यालय में भी नहीं जा पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details