राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नोसरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 485 किलो डोडा पोस्त किया बरामद - action by police

जालोर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चल रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिकअप  से 4 क्विंटल 85 किलो डोडा पोस्त और एक पिस्टल कवर बरामद किया.

doda sized in ahor,485 किलो डोडा पोस्त किया बरामद

By

Published : Sep 24, 2019, 1:44 AM IST

आहोर (जालोर ).जिले में एसपी अभिलाष टांक के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नोसरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप से 4 क्विंटल 85 किलो डोडा पोस्त और एक पिस्टल कवर जब्त किया है.

485 किलो डोडा पोस्त किया बरामद

वहीं नोसरा थानाधिकारी आसूसिंह और पुलिस जाब्ता की ओर से रात्रि के समय गोदन से बिशनगढ़ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर की पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी.जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया.लेकिन वाहन चालक गाड़ी को ने तेज गति से भगाते हुए 1 किलोमीटर आगे ले जाकर पंचर हो गई.

पढ़ें : पाकिस्तान जाने वाला पानी अब राजस्थान तक आएगा : केंद्रीय मंत्री गडकरी

वहीं गाड़ी को छोड़कर आरोपी अंधेरे में फरार हो गया. पुलिस ने वाहन का पीछा कर पुलिस पिकअप गाड़ी को जप्त किया. वहीं वाहन से कुल 23 कट्टों में 485 किलो अवैध डोडा पोस्ट और एक पिस्टल का कवर बरामद किया है. पुलिस ने अज्ञात मुजरिम के विरुद्ध मुकदमा नंबर 66 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details