राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : DM ने किया नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए किसानों की समस्याओं के समाधान का निर्देश - DM ने किया नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र का दौरा

जालोर में गुरुवार को नर्मदा नहर में पानी की मांग को लेकर पिछले चार दिन से गुजरात सरकार के खिलाफ चल रहे अनशन को देखते डीएम सांचोर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों और किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
DM ने किया नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र का दौरा

By

Published : Dec 17, 2020, 10:23 PM IST

जालोर.जिले में पानी की मांग को लेकर पिछले चार दिन से चल रहे धरने और अनशन के चलते गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सांचोर पहुंचे. जहां उन्होंने सांचोर के नर्मदा नहर के आस-पास के परिक्षेत्र का दौरा कर किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में हर संभव सहयोग की बात कही.

बता दें कि सांचोर के आस-पास के परिक्षेत्र में विभिन्न डिग्गियों में 78 फीसदी वितरिकाओं में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है. शेष वितरिकाओं से पानी की सप्लाई शीघ्र जारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

जिला कलेक्टर ने रतौड़ा व भीमगुड़ा क्षेत्र की वितरिकाओं में शीघ्र अतिरिक्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने किसान संघर्ष समिति के संयोजक हिन्दू सिंह दुठवा के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना और आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए. इसके अलावा वार्ता में पानी की चोरी को रोकने के लिए मेवाड़ भील कोर के साथ स्थानीय थानों से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही.

पढ़ें:जोधपुर : बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के शिष्टमंडल ने कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन...जानें पूरा मामला

इसके अलावा पानी की रूकावटों को दूर करने, पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, वितरिका और डिग्गियों की सुरक्षा और चोरी रोकने सहित विभिन्न बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई. किसान प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को अपनी समस्याओं के बारे में बिन्दुवार अवगत करवाया. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सांचोर उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव, नर्मदा नहर परियोजना के मुख्य अभियंता डी.एन.शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व किसान मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details