जालोर.जिले में राजकीय अस्पताल भवन की छत टपकने की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर जालोर के सार्वजनिक चिकित्सालय की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में बरसात के बाद टपक रही छतों की तुरंत मरम्मत करवाने के साथ ही छतों की पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.
जालोर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद सार्वजनिक चिकित्सालय में स्थिति को देखने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुक्रवार को सार्वजनिक चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. जिसके बाद चिकित्सालय के पुरुष वार्ड में कुछ स्थानों पर टपक रही छतों की तुरंत मरम्मत करवाने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसपी शर्मा को दिए.
साथ ही वार्ड में टपक रहे पानी के स्थान के आस-पास भर्ती मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. जिसके बाद कार्यकारी अधिकारी निरीक्षण करने के लिए अस्पताल की छत पर भी पहुंचे. उन्होंने छत पर जमा बरसाती पानी की निकासी करवाने और मिट्टी व कचरे से अवरुद्ध छत की नालियों को शीघ्र ही साफ करवाने के लिए कहा.