रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थानी प्रवासियों की घर वापसी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर आज संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी और जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बड़गांव चेक पोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही बॉर्डर पर मेडिकल जांच को किस प्रकार से की जाए, इसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
इस पर संभागीय आयुक्त कोठारी ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के मार्ग में पड़ने वाली विभिन्न चैक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने, प्रवासियों के संबंध में पूरी जानकारी दर्ज करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए है.