रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता और इसी विधानसभा से चार बार विधायक रहे रतनाराम चौधरी के पुत्र मकनाराम के एक बयान ने राजनीति भूचाल खड़ा कर दिया है. जिसमें वे रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी की जमकर तारीफ की है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मकनाराम ने की रतन देवासी की तारीफ दरअसल, मकनाराम को 2015 में भाजपा किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाया था. उस समय भाजपा के अंदर अंदरूनी बबाल मचा था. तब बड़े नेताओं ने रानीवाड़ा विधानसभा के चौधरी वोटों को साधने के लिए पूर्व विधायक के बेटे को उपाध्यक्ष बनाने का हवाला दिया था, लेकिन अब मकनाराम के एक और बयान से वापस राजनीति भूचाल खड़ा कर दिया है.
पंचायतीराज चुनावों के पहले चरण में रानीवाड़ा पंचायत समिति के गांग ग्राम पंचायत में मकनाराम चौधरी के भाई की पुत्रवधू चम्पादेवी सरपंच का चुनाव जीती हैं. जिसके बाद मतदाताओं का आभार जताने के लिए उनके घर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
जिसमें मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कांग्रेस के नेता और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी की जमकर तारीफ की. जिसके बाद राजनीति में उबाल आया हुआ है. देवासी के तारीफ के वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के नेता अंदरूनी मकनाराम चौधरी का विरोध कर रहे है.
यह भी पढ़ें : Special: कभी धूप, कभी छांव के बीच सचिन का 'छक्का', लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने का Record
उपाध्यक्ष बनाया तब भी हुआ विवाद...
पूर्व विधायक के पुत्र को भाजपा के किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था तब भाजपा के कई नेताओं ने विरोध करते हुए कहा था कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करके कांग्रेस की टिकट पर रानीवाड़ा से चार बार विधायक रहे रतनाराम के पुत्र मकनाराम को भाजपा ने उपाध्यक्ष बनाया है, तब मकनाराम के बचाव में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बजरंग सिंह से लेकर भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन और रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल उतरे और मकनाराम को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया था, लेकिन अब पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक की तारीफ के बाद वापस भाजपा में अंदरूनी विवाद शुरू हो गया है.