राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को किया गिरफ्तार - रानीवाड़ा पुलिस की कारवाई

रानीवाड़ा के धानोल गांव गुजरात बोर्डर पर स्थित एक शराब की दुकान के पास 16 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं चार लग्जरी गाड़ियां और 71 हजार 570 रुपए जब्त किए गए.

gambling on Gujarat boarder, रानीवाड़ा गुजरात बोर्डर खबर

By

Published : Aug 23, 2019, 4:36 AM IST

जालोर. जिले के रानीवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां 16 व्यक्तियों को ताश के पत्तों और टोकन पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. इन व्यक्तियों के कब्जे से दांव पर लगी 71 हजार 570 रुपए बरामद किए गए.

जुआ खेलते हुए 16 लोग हुए गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाश टांक के निर्देशन में गुरूवार को रानीवाड़ा के धानोल गुजरात बोर्डर पर जिले के अलग-अलग थानों के एसएचओं करड़ा लालाराम, सांकड चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एसएचओं बागरा रामनिवास, एसएचओं रानीवाड़ा मिट्ठूलाल मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल मेघवाल द्वारा मय जाब्ता की ओर से दबिश दी गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा में रेलवे फाटक शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने किया ट्रैक जाम

इस पूरे मामले के दौरान अशोक, सुखदेव, जितेन्द्र कुमार, मगनलाल, घनश्याम, नरेश सिंह, कलपेश, जगदीश कुमार, केतन कुमार, धनाभाई, हमीदखां, शंकर पटेल, नाथूलाल, भीमजी, शंकरलाल, दहिया रफीकखा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details