जालोर.जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी भवन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को लेकर फीडबैक के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी भूराराम सीरवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. इसमें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने पार्टी के पदाधिकारियों गंभीर आरोप लगाए. बैठक की शुरुआत राजीव गांधी की तस्वीर को पुष्प अर्पित करके हुई. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया. इसमें स्थानीय नेताओं ने प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाएय. सायला से पंचायत समिति सदस्य पीरू खान ने कहा कि भाजपा ने पंचायती राज चुनावों में टिकट देने की पेशकश की थी, उनकी पेशकश को ठुकराया, तो डिस्कॉम की टीम भेज कर घर पर फर्जी कार्रवाई करवा दीय. उसके बाद लगातार कांग्रेस के पदाधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसके अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ता नत्थूखां ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पनप रहे असंतोष की बात कही और इसका जिम्मेदार पार्टी के बड़े नेताओं या जिला मुख्यालय पर बैठे नेताओं को बताया. वरिष्ठ कांग्रेसी लच्छीराम माली ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि चुनाव में हम लोगों के बीच जाते हैं और उन्हें आश्वास देते हैं कि आपके काम करवाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन चुनाव के बाद जब लोग हमारे पास आते हैं, तो हम उनका काम नहीं करवा पाते. महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ममता जैन ने भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की बात दोहराते हुए कहा कि इस तरह का रवैया रहा तो एक समय ऐसा भी आएगा कि पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की कमी होगी. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कभी भी उनके या उनके कार्यकर्ताओं के फोन नहीं उठाए जाते हैं. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता अपनी समस्या कहां लेकर जाएगा.