जालोर.राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द आने वाले फैसले को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन जालोर में जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक की मौजूदगी में जिला सीएलजी सदस्यों और शांति समिति सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई.
राम मंदिर के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क बैठक में कलेक्टर महेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से श्रीराम मंदिर और बाबरी मस्जिद के बारे में निर्णय आने वाला है. इसको लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा निर्देश दिए हैं कि निर्णय किसी के पक्ष और किसी के विपक्ष में हो सकता है. इसको हर भारतीय को स्वीकार करना है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय से ऊपर कोई न्यायालय नहीं है.
पढ़ें-नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी
फैसले को लेकर कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. ऐसे में सभी सीएलजी सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इस फैसले के समय संयम रखने और हर संभव प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक करते है तो लोग मजाक बनाते है कि कौन दंगे कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सावधानी बरतते हुए यह कदम उठा रहा है.
पढ़ें- जयपुर: 9 और 10 नवंबर को 4 जिलों के चुनावी दौरे पर रहेंगे सतीश पूनिया
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने कहा कि इस फैसले के समय पुलिस द्वारा कहीं पर शांति व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी हर प्रकार की पोस्ट को ध्यान से देखा जा रहा है.
कहीं पर कोई शांति व्यवस्था बिगड़ते पाए जाने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी शुरू करवाये जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की घटना की जानकारी प्रशासन को आसानी से मिल सके. इस दौरान डीवाईएसपी जयदेव सियाग और सीआई बाघसिंह सहित काफी संख्या में सीएलजी और शांति समिति सदस्य मौजूद रहे.