रानीवाड़ा (जालोर).राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थानी प्रवासियों की घर वापसी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर रविवार को जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी ने बड़गांव क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के मार्ग में पड़ने वाली विभिन्न चैक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने, प्रवासियों के संबंध में पूरी जानकारी दर्ज करने जैसे कि वे किस वाहन से आए हैं उसका नम्बर, पहले क्वॉरेंटाइन में रहे हैं या नहीं, स्क्रीनिंग आदि अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये.
वहीं, जिला कलेक्टर ने गुजरात से वाहनों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच करने के लिए किए गए प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्हें गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न रूट चार्ट का अवलोकन भी किया गया. ठहराने हेतु पर्याप्त टेन्ट, भोजन-पानी आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए.