राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर कलेक्टर ने भाद्राजून गांव की बावड़ी का लिया जायजा

आहोर के ग्राम पंचायत भाद्राजून गांव में प्राचीन बावड़ी का जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने जायजा लिया. साथ ही बावड़ी से जुड़ी समस्या के बारे में भी जानकारी ली.

आहोर न्यूज,जालोर न्यूज, bhadrajun village in ahor, राजस्थान न्यूज
जिला कलेक्टर ने बावड़ी का लिया जायजा

By

Published : Feb 1, 2020, 2:20 PM IST

आहोर (जालोर).जिले में ग्राम पंचायत भाद्राजून गांव में प्राचीन बावड़ी का जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक जायजा लिया. कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होकर बावड़ी से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बावड़ी के रख-रखाव और उसकी सफाई को लेकर निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने बावड़ी का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से स्थाई समिति बनाकर प्रशासन के सहयोग से बावड़ी को स्वच्छ बनाया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि राजस्थान के ऐतिहासिक और प्राचीन स्थलों में से ये प्राचीन बावड़ी एक है.

पढ़ें:जालोरः भीनमाल पंचायत समिति में सरपंचों के लिए अब तीसरी बार होगी लॉटरी

भद्राजून जालोर जिला मुख्यालय से लगभग 54 किलोमीटर दूर स्थित हैं.यह एक छोटा सा गांव हैं,जो यहां के इतिहास,दुर्ग और महल के कारण राज्य में अपनी एक विशेष पहचान रखता हैं. भाद्राजून पिछले अनेक ऐतिहासिक घटनाओं और युद्धों का गवाह रहा है. यहां पर मारवाड़ राजवंश और मुगल साम्राज्य के शासकों के बीच कई युद्ध हुए हैं. यहां के शासकों ने मारवाड़ के पूर्व जोधपुर राजघराने के अधीन रहकर शासन चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details