राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: होम आईसोलेशन की ढंग से पालना करने वाले कोरोना संदिग्ध रोगी ठीक हो रहे हैं: कलेक्टर हिमांशु गुप्ता - होम आईसोलेशन

देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. वहीं, जालोर में जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता की. जिसमें कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रवासी कोविड 19 से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रवासियों की होम आइसोलेट की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. इसके अलावा जिले में कोविड-19 की जांच भी जल्द ही शुरू हो जाएगी.

rajasthan news, जालोर की खबर
जिला कलेक्टर हिंमाशु गुप्ता ने की प्रेस वार्ता

By

Published : May 24, 2020, 8:10 PM IST

जालोर. जिले में प्रवासियों के आगमन के साथ कोरोना वायरस ने जालोर में दस्तक दे दी थी. उसके बाद लगातार कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. आंकड़ा जिले में 149 तक पहुंच गया है. ऐसे में रविवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रेस वार्ता करके मीडिया को बताया कि जिले में प्रवासियों के साथ कोरोना का पहला मामला सामने आया था. उसके बाद इनके इर्द-गिर्द कोरोना के संक्रमित लोग लगातार सामने आ रहे हैं.

जिला कलेक्टर हिंमाशु गुप्ता ने की प्रेस वार्ता

ऐसे में अब जिले में आए हजारों प्रवासियों की चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. साथ में उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन की ढंग से पालना करने वाले संदिग्ध कोरोना रोगी भी ठीक हो रहे हैं. प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं, अपने परिवार और नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों और नियमों का ईमानदारी से पालन करें. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के संक्रमणों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अब इनके धीरे-धीरे कम होने की संभावनाएं भी है.

रोजगार से प्रभावित प्रवासियों का सर्वे करके दिए जाएंगे निःशुल्क गेहूं-

जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ऐसे प्रवासी जिनका लॉकडाउन की वजह से रोजगार प्रभावित हुआ है और संकट से जूझ रहे हैं, उनका सर्वे कराया जाएगा. ऐसे प्रवासियों को 5 किलो गेहूं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. सर्वे का कार्य 25 मई से शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-जालोर: रानीवाड़ा विधायक और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन, हेड कांस्टेबल को हटाने की मांग

जल्द शुरू होगी जालोर में कोविड 19 की जांच-

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19 के सैम्पलिंग की जांच मशीन आर.पी.टी.सी. स्थापित करने के लेयर ढांचागत निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं. निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जिले में कोरोना जांच चिकित्सा सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details