जालोर. जिले में प्रवासियों के आगमन के साथ कोरोना वायरस ने जालोर में दस्तक दे दी थी. उसके बाद लगातार कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. आंकड़ा जिले में 149 तक पहुंच गया है. ऐसे में रविवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रेस वार्ता करके मीडिया को बताया कि जिले में प्रवासियों के साथ कोरोना का पहला मामला सामने आया था. उसके बाद इनके इर्द-गिर्द कोरोना के संक्रमित लोग लगातार सामने आ रहे हैं.
ऐसे में अब जिले में आए हजारों प्रवासियों की चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. साथ में उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन की ढंग से पालना करने वाले संदिग्ध कोरोना रोगी भी ठीक हो रहे हैं. प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं, अपने परिवार और नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों और नियमों का ईमानदारी से पालन करें. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के संक्रमणों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अब इनके धीरे-धीरे कम होने की संभावनाएं भी है.
रोजगार से प्रभावित प्रवासियों का सर्वे करके दिए जाएंगे निःशुल्क गेहूं-