जालोर.जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी वर्षा के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया और अधिकारियों को पूर्ण रूप से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.
जिले में आगामी दिनों में मौसम विभाग की ओर से भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए पुनः अलर्ट घोषित किया गया है. जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर गुप्ता रविवार को सांचोर क्षेत्र में स्थित पथमेडा गौशाला पहुंचे और पूरी गौशाला का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने वहां पर अत्यधिक वर्षा के दौरान गायों को रखने और चारे पानी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पथमेडा गौशाला के व्यवस्थापकों को भारी वर्षा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वर्षा के पूर्व गायों के लिए समुचित स्थान का चयन और चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्थाओं को कर लेने के निर्देश दिये.
पढ़ें-जालोर: भारी बारिश के चलते उफान पर नदी-नाले, कलेक्टर ने की लोगों से अपील
ज्ञात रहे कि 2017 में आई बाढ़ में पथमेड़ा गौशाला की हजारों गाए पानी के साथ बह गई थी. जिसके चलते कलेक्टर गौशाला पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए. जायजा लेते समय कामधेनु सरोवर भी पहुंचे. बाद में पथमेडा गौशाला में नंदी को अपने हाथों से गुड खिलाया. इसके अलावा गोलासन गांव में केवल नंदियों की गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सांचोर उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव और तहसीलदार देसलाराम परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.