जालोर.कोविड 19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यबल डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की कोविड 19 टीकाकरण पूर्व तैयारियों की बैठक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी दिनों में कोविड 19 की संभावित आने वाली वैक्सीन के जिले में समग्र प्रबन्धन यथा भण्डारण के लिए स्थान का चयन, भण्डारण, परिवहन, कोल्ड चैन मेन्टीनेन्स, वैक्सीनेटर का चयन, प्रशिक्षण औऱ वितरण के लिए विस्तृत प्रभावी कार्य योजना पूर्व में ही तैयार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बैठक में प्रथम चरण के तहत राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना है. उनसे सम्बंधित सूचनाएं तैयार रखें. साथ ही अन्य चरण में लगाए जाने वाले वैक्सीन के डाटा भी चरणबद्व तरीके से तैयार रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा वैक्सीन लगाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को तैयार रखे. वैक्सीन प्राप्त होने के बाद कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड चैन मेन्टेन करते हुए उसे निर्धारित स्थान तक पहुंचाने और वैक्सीन लगाने तक सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ही सभी तैयारियां कर वैक्सीनेटर का चयन और प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर ले.
चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों और कार्मिकों की टीम का गठन पूर्व में ही करके रखें. वैक्सीन को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पीएचसी तक पहुंचाने और पीएचसी से टीकाकरण तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी को वैक्सीन प्राप्त होने के बाद उसे निर्धारित स्थानों तक पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज वाहन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधिकारी को वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान जिन-जिन स्थानों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. उन स्थानों पर अबाधित विद्युत सप्लाई उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
वहीं, वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की आवश्यकता होती है. जिसके लिए उसे कोल्ड स्टोरेज में विशेष तापमान पर रखा जाना आवश्यक है. इस दौरान विद्युत सप्लाई की महत्ती आवश्यकता होती है. ऐसे में किसी भी स्थिति में विद्युत सप्लाई ना रूके ऐसे व्यवस्थाएं पूर्व में ही कर ली जाए. टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग हर सप्ताह नियमित रूप में इसके लिए बैठक का आयोजन कर की गई प्रगति से अवगत करवाए.