जालोर.राज्य भर मे चलाए जा रहे कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कोरोना के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में शनिवार को जन जागृति कार्यक्रम के तहत जिलेभर में सेल्फी विद मास्क डे का आयोजन किया गया. जिसके तहत जिला कलेक्टर ने भी आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की.
शनिवार को सेल्फी विद मास्क डे के रूप मे मनाते हुए जिला मुख्यालय, उपखण्ड स्तर के साथ पंचायत स्तर तक सेल्फी विद मास्क डे का आयोजन कर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही आम जन ने भी अपनी अपनी मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सभी को मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया. साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रखने का संदेश दिया गया.
मास्क के साथ सेल्फी लेकर वर्तमान समय में कोरोना महामारी के दौरान मास्क के महत्व के बारे में आमजन को समझाया गया. आमजन को सेल्फी विद मास्क डे के माध्यम से संदेश दिया गया कि मास्क से संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. मास्क ही इससे बचने का बेहतरीन तरीका है.