राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : 343 खस्ताहाल सड़कों की 10 करोड़ 60 लाख से सुधरेगी स्थिति... - District Collector Himanshu Gupta

जालोर जिले की सड़कों का हाल जर्जर हालत में हो जाने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इसके मरम्मत के लिए ने 10 करोड़ 60 लाख के बजट को स्वीकृत प्रदान किया है. जिससे की सड़कों का कायाकल्प हो सके और आमजन के लिए आने-जाने के लिए कोई मुश्किल ना हो.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जालौर समाचार,Jalore news
जिले की 343 सड़कों के खस्ताहाल को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 10 करोड़ 60 लाख के बजट को स्वीकृत प्रदान किया

By

Published : Dec 24, 2020, 3:22 PM IST

जालौर. जिले में पिछले साल हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हुई 343 सड़कों की अब मरम्मत की जाएगी. इसके लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने 10 करोड़ 60 लाख के बजट को स्वीकृत प्रदान किया है. इससे सड़कों का नवीनीकरण होने के बाद आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

बारिश के मौसम से बिगड़ी सड़कों की जर्जर हालात के चलते लोगों को आवागमन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लम्बे इंतजार के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की 343 क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत और पुनरूत्थान के 10 करोड़ 60 लाख 1 हजार रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से अनुशंषा सहित सानिवि खंड जालोर, सांचौर और भीनमाल अधिशाषी अभियंता द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव प्राप्त होने पर मानसून अवधि वर्ष 2020 में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए भेजे गए.

पढ़े.हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 10 से अधिक मजदूर घायल

प्रस्तावों पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग और नासुवि जयपुर द्वारा जारी स्वीकृति की पालना में राज्य आपदा मोचन निधि से जिले में जालोर, सांचौर और भीनमाल सार्वजनिक निर्माण खंड में 343 क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत और उसके पुनरूत्थान के लिए 10 करोड़ 60 लाख 1 हजार रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति के तहत जालोर सानिवि खंड में जालोर तहसील की क्षतिग्रस्त 30 सड़कों के लिए 1 करोड़ 22 लाख 83 हजार, आहोर तहसील की 65 सड़कों के लिए 2 करोड़ 9 लाख 72 हजार एवं सायला तहसील की 67 सड़कों के लिए 1 करोड़ 64 लाख 52 हजार रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं.

यह भी पढ़े.घूस मामले में एपीओ चल रहे IAS इंद्र सिंह राव को लेकर बड़ी खबर, निलंबन की तैयारी में गहलोत सरकार

इसी प्रकार भीनमाल सानिवि खंड में भीनमाल तहसील की 44 सड़कों के लिए 1 करोड़ 22 लाख 45 हजार और वहीं जसवंतपुरा तहसील की 34 सड़कों के लिए 90 लाख 70 हजार एवं रानीवाड़ा तहसील की 33 सड़कों के लिए 1 करोड़ 39 लाख 24 हजार रुपयों व सांचौर सानिवि खंड में सांचोर तहसील क्षेत्र की 70 सड़कों के लिए 2 करोड़ 10 लाख 55 हजार रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं. जिससे इन जर्जर सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details