जालोर. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इस घातक बीमारी ये अब तक यहां एक मौत भी हो चुकी है. वहीं, कोरोना के दो संदिग्ध लोगों की भी मौत हो गई है. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से जिले के नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि जिले में काफी संख्या में हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों से प्रवासियों के आगमन और अन्य कारणों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग और सभी आवश्यक सेवाओं के कार्मिक इस स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार कार्यरत हैं. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे अपने साथ ही परिवार और अन्य व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण से हम जीत सकें.
पढ़ें-प्रवासियों को राज्य सीमा पर रोकने का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब
कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों को पाबंद करें. यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाए, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या पुलिस को दें. जिससे स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और बाहर से आए प्रवासियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
जिले में रह रहे अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके गृह जिलों में पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों से दो रूट तय कर भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं. झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को बस से भेजा जा रहा है. बिहार के श्रमिकों को सिरोही जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाकर भेजने के लिए प्रयास हो रहे हैं.