भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल नगर मंडल की ओर से जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली के नेतृत्व में कृषि विधेयक कानून व आत्मनिर्भर भारत अभियान पत्रक वितरण किया गया. वहीं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत केंद्र में हाल ही में पारित कृषि विधेयक कानून के संबंध में पत्रक घर-घर जाकर वितरण किए जाएंगे. साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान पुस्तिका को वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई.
साथ ही कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि हम प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथ स्तर व किसानों के पास जाकर यह पत्रक व बुक विवरणिका वितरण कर आम जनता को इस योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराएंगे. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन...