राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जाखड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल - जालोर जमीन विवाद मामला

जालोर के रानीवाड़ा में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान विवाद में पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

राजस्थान न्यूज, Jalore land dispute case
जालोर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

By

Published : Jun 1, 2021, 6:55 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.

बता दें कि खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में घायल दोनों बाप-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गुजरात रेफर किया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घायल पिता का नाम माधु सिंह और पुत्र का नाम नरेंद्र सिंह बताया जा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर पुलिस ने मालवाड़ा में 15 लोगों के काटे चालान

पुलिस और प्रशासन की ओर से रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. इसी क्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के निर्देश पर ASI जाकाराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर मालवाड़ा कस्बे में 15 लोगों के चालान काटे. रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम ने रानीवाड़ा क्षेत्रवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details