जालोर. जिलेभर में ढाई महीने के अंतराल में डिस्कॉम ने बिजली की चोरी प्रकरण में 742 से ज्यादा उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है. जिसके तहत करीबन ढाई करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जिसमें से करीबन सवा करोड़ रुपये डिस्कॉम के खाते में जमा भी हो गए है. वहीं, डिस्कॉम के थाने में 70 FIR भी दर्ज हुई है.
जिलेभर में बढ़ती विद्युत चोरी को रोकने के लिए डिस्कॉम की टीम इस बार काफी ज्यादा सक्रिय है. अभी तक जिले में हजारों उपभोक्ताओं के घरों में दबिश दी जा चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो जिले में इस बार छीजत को कम करने के लिए लगातार दौड़भाग कर रहे अधिकारियों ने ढाई महीने के अंतराल में घाटे से जूझ रहे जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को जुर्माने का तौर पर बड़ी रकम उपलब्ध करवाई है.
व्यवसायिक गतिविधियों पर ज्यादा दिया जोर...
जिले में व्यवसायिक गतिविधियों पर डिस्कॉम के अधिकारियों ने ज्यादा जोर दिया. कई जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की तरह सवेरे 5 से 6 बजे के बीच धावा बोला गया और बिजली चोरी के प्रकरण बनाए गए. जिसमें भीनमाल की कृष्णा महल पैलेस होटल में डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी का मामला पकड़ा और 31 लाख का जुर्माना लगाया था.