राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधुत विभाग की लापरवाही, डिस्कॉम ने घरेलू बिजली उपभोक्ता को थमाया 70 हजार 50 रुपये का बिल - राजस्थान न्यूज

जालोर के आहोर उपखण्ड क्षेत्र में डिस्कॉम की लापरवाही का खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. विभाग ने एक उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन का सत्तर हजार 50 रुपये का बिल थमा दिया.

Discom handed over bill, जालोर में डिस्कॉम

By

Published : Aug 5, 2019, 4:50 PM IST

आहोर/जालोर. उपखण्ड क्षेत्र के डिस्कॉम की अव्यवस्थाओं व लापरवाही का खामियाजा बिजली उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है. पिछले लंबे समय से जारी विद्युत बिलों में त्रुटियां होने से उपभोक्ताओं को अधिक राशि के बिल थमाए जा रहे है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है. ऐसे में विधुत विभाग के लापरवाही से आहोर उपखण्ड अन्तर्गत बिजली गांव के हनुमाना राम को घरेलू बिजली कनेक्शन का 70 हजार 50 रुपये का बिल थमा दिया, बिल मिलते ही उपभोक्ता के तो होश उड़ गए.

जालोर में डिस्कॉम ने घरेलू बिजली का सात लाख 50 रुपये का बिल थमा दिया

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर समेत लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से क्या होगा, जानिए

बिजली के ग्रामीणों ने बताया की कहीं उपभोक्ताओं के उपभोग की तुलना में भारी-भरकम राशि के बिल आए गए. कई उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शन काटने के बावजूद भी बिल थमाये जा रहे हैं. ग्रामीणों ने विधुत विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन कर लापरवाही का आरोप लगाया गया. विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली उपभोक्ता परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details