राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: DIG अंशुमान भोमिया ने रूपावटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - जालोर पुलिस की न्यूज

डीआईजी अंशुमान भोमिया ने रानीवाड़ा स्थित रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही अन्य राज्यों से आ रहे राजस्थानी प्रवासियों के संबंध में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Jalore news, inspected Rupavati check pos, Jalore police
DIG अंशुमान भोमिया ने रूपावटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

By

Published : May 4, 2020, 10:48 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान पुलिस के डीआईजी अंशुमान भोमिया ने रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अन्य राज्यों से आ रहे राजस्थानी प्रवासियों के संबंध में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी भोमिया ने उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, थानाधिकारी मिट्ठूलाल, चिकित्सा विभाग के डॉ. कांतिलाल चौधरी, व्याख्याता मनोज मीणा और ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई से चैक पोस्ट पर आने वाले राजस्थानी प्रवासियों के संबंध में विभिन्न वाहन साधनों के संधारण कार्य, स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच आदि के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

इस दौरान डीआईजी भोमिया ने कोरोना वायरस महामारी के बीच विपरीत परिस्थितियों में चैक पोस्ट पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें-नागौर रेलवे स्टेशन पर 43 दिन बाद चहल-पहल, झारखंड के 900 मजदूरों की स्पेशल ट्रेन से 'घर वापसी'

डीआईजी अंशुमान भोमिया ने कहा कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए और जनता की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं, उसका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है. इस दौरान जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने डीआईजी को चेक पोस्ट पर संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयारियों के संबंध में भी अवगत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details