रानीवाड़ा (जालोर).सामूहिक दुष्कर्म के मामले लेकर जिले भर के देवासी समाज के लोगों को में भारी रोष है. जालोर के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर देवासी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया. एसडीएम को ज्ञापन देकर समाज के लोगों नेसामूहिक दुष्कर्मप्रकरण के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की.
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों जिले सायला क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी. जिसको लेकर जिले भर में भारी आक्रोश व्याप्त है. ज्ञापन में उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की. वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे कुकर्मी हत्यारों को जल्द से जल्द कार्रवाई कर सजा-ए-मौत दी जाए. जिससे ऐसी घटना दोबारा कोई करने की हिम्मत नहीं कर सके. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहें. वहीं उन्होंने भविष्य इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाने की भी मांग की.
ये पढ़ें:जालोर: मेड़ा गांव में युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 4 घंटों के बाद पकड़ा गया युवक