राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक देवल और अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

जालोर के रानीवाड़ा में कर्फ्यू के बावजूद भी विधायक द्वारा दुकान खुलवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया था. जिसपर पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर विधायक सहित 50 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. ऐसे में मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग, Demand to withdraw the filed case
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 31, 2020, 12:30 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में बीते दिनों रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल और 50 अन्य लोगों के खिलाफ घारा 144 का उल्लघंन करने और कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी सांकड़ मंडल अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि रानीवाड़ा विधायक और अन्य के खिलाफ राजनीतिक ध्देष्ता से मुकदमा दर्ज किया गया हैं. रानीवाड़ा में कर्फ्यू के दौरान कुछ लोगों ने बाजार में कालाबाजारी कर अधिक राशि वसूलना शुरू कर दिया था. जिसको लेकर व्यापारियों ने एक बैठक बुलाई.

पढ़ेंःकोटा में व्यापारियों, उद्यमियों और कोचिंग संस्थान संगठनों ने की बैठक, UDH मंत्री को सौंपा 32 सूत्रीय मांग-पत्र

जिसमें रानीवाड़ा विधायक देवल और अन्य लोग उपस्थित हुए थे. जो लोकतंत्र के नाते उनका कर्तव्य था. उस वक्त देवल और अन्य किसी लोगों ने किसी भी प्रकार का उग्र आंदोलन नहीं किया था. उन्होंने व्यापारियों से वार्ता की थी, लेकिन राजनीतिक दबाव बनाकर विधायक नारायण सिंह देवल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं.

जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इस दौरान भंवर दान, श्रवण सिंह राव, भारमलराम और वचनाराम चौधरी सहित कई भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने व्यापारियों के साथ रानीवाड़ा बाजार खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन दिया था. जिसपर पुलिस ने घारा 144 का उल्लघंन करने और कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर विधायक सहित 50 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कर्फ्यू के बावजूद विधायक नारायण सिंह देवल सहित व्यापारियों ने आदेश की अवहेलना की. जिसपर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details