जालोर.जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के थूर गांव के पास में कुछ दिनों पूर्व सड़क के किनारे एक शव पड़ा होने की रामसीन पुलिस को सूचना मिली थी. जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.
इस मामले में पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाते हुए गर्ग समाज के लोगों और मृतक के परिजनों ने एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को ज्ञापन दिया और मामले को निष्पक्ष जांच करने की मांग की. गर्ग समाज के लोगों ने एसपी टांक को दिए ज्ञापन में बताया कि रामसीन थाना क्षेत्र के थुर गाव में गर्ग सामाज के एक युवक घनश्याम की बदमाशों ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था. इस मामले में रामसीन पुलिस आत्महत्या बताकर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. जिसके कारण जांच अधिकारी बदल कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए.