राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क किनारे में शव का मामलाः गर्ग समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन...पुलिस बता रही हादसा - गर्ग समाज

जालोर के रामसीन थाना क्षेत्र के थूर गांव में सड़क के किनारे मिले शव पर पुलिस ने हादसा होने की आशंका जताई थी, जबकि परिजन हत्या होने की बात कर रहे हैं. परिजनों की मांग पर पुलिस ने धारा 302 में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन, अब वापस पुलिस आत्महत्या या हादसा बता रही है. जिसके कारण आक्रोशित समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन दिया है.

जालोर की खबर, jalore news , Dead body found on roadside

By

Published : Sep 17, 2019, 7:41 PM IST

जालोर.जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के थूर गांव के पास में कुछ दिनों पूर्व सड़क के किनारे एक शव पड़ा होने की रामसीन पुलिस को सूचना मिली थी. जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.

गर्ग समाज के लोगों ने एसपी को दिया ज्ञापन

इस मामले में पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाते हुए गर्ग समाज के लोगों और मृतक के परिजनों ने एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को ज्ञापन दिया और मामले को निष्पक्ष जांच करने की मांग की. गर्ग समाज के लोगों ने एसपी टांक को दिए ज्ञापन में बताया कि रामसीन थाना क्षेत्र के थुर गाव में गर्ग सामाज के एक युवक घनश्याम की बदमाशों ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था. इस मामले में रामसीन पुलिस आत्महत्या बताकर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. जिसके कारण जांच अधिकारी बदल कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए.

पढ़ें- खेत में शौच करने गई विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज

इस दौरान गर्ग समाज के लोगों ने बताया कि पुलिस के ढीले रवैये के कारण आज आरोपी खुलेआम घूम रहे है और पुलिस हत्या के मामले को आत्महत्या बता रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक दुकान से अपने घर आ रहा था. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या करके शव को हादसा बताने के लिए सड़क के किनारे फैंक दिया था और अब पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.
वहीं ज्ञापन देने के बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि समाज के लोगों के परिवाद पर जांच बदल कर एसटी एससी सेल के डीवाईएसपी को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details