जालोर.जिला मुख्यालय पर आज किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने जिला कलेक्टर के एसडीएम चम्पालाल को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है. साथ में किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 11 जनवरी को जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा माहपड़ाव डाला जाएगा.
संगठन के अध्यक्ष प्रताप आंजना ने बताया की बीते वर्ष खरीफ की फसल किसानों के खराब हो गई थी. जिसके बाद जिलेभर में रेंडम सर्वें (Random survey of crop waste in Jalore) करवाया था. इसमें फसल खराब बताई थी. उसके हिसाब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 25 प्रतिशत की राशि किसानों को तुरंत मिलनी चाहिए, लेकिन चार महीने बीतने के बावजूद आधे से ज्यादा किसानों को राशि नहीं मिली है. ऐसे में बीमे का क्लेम दिलाया जाए.