राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: हादसे में युवक की मौत मामले में नहीं हुई कार्रवाई, सुथार समाज ने उठाई आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - राजस्थान की खबर

जालोर के भीनमाल में अज्ञात वाहन की टक्कर से कोटकास्ता के युवक की मौत के मामले में सुथार समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही वाहन चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है.

जालोर की खबर, भीनमाल की खबर, राजस्थान की खबर, सुथार समाज के लोग, अज्ञात वाहन से टक्कर, Jalore news  Bhinmal news Rajasthan news Suthar Samaj people unknown vehicle collision
सुथार समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 16, 2020, 3:46 PM IST

भीनमाल (जालोर). शहर के रामसीन रोड स्थित एक होटल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कोटकास्ता के युवक की हुई मौत के मामले में सुथार समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा है. समाज के लोगों ने आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया कि 13 अक्टूबर 2020 को रामसीन रोड पर जंभेश्वर होटल के सामने करीब 7:30 बजे कोटकास्ता निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र हीराराम सुथार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद चालक फरार हो गया था.

इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. ज्ञापन में बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है. वहां पर आसपास खाने के होटल हैं, जिससे हर समय लोगों का आवागमन होता रहता है. ऐसे में प्रत्यक्षदशियों ने भी इस घटना को देखा है.

यह भी पढ़ें:भीनमाल : राजस्थान में बढ़ते अत्याचार को लेकर ABVP ने मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग

इस दौरान सुथार समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय और पुलिस थाने पर पहुंचकर आरोपी वाहन चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की. इस अवसर पर जगाराम, एडवोकेट रमेश कुमार, पुखराज, रमेश कुमार बी, समेलाराम, मीठालाल, कांतीलाल, बाबूलाल, मोहनलाल, राजमल, रोहित, राजेश, सुरेश एच, सुरेश एम, गेवाराम, मंगलाराम और कालुराम सहित सुथार समाज के कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details