राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश! : रानीवाड़ा खुर्द की महिला सरपंच और समर्थक को जान से मारने की धमकी - raniwada gram panchayat

रानीवाड़ा खुर्द में उप सरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया है, जो शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं रानीवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित महिला सरपंच और उनके समर्थक संजय जैन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

रानीवाड़ा खुर्द की महिला सरपंच,रानीवाड़ा की खबर,Jalore news,
महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी

By

Published : Jan 22, 2020, 2:49 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले में पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीवाड़ा खुर्द में उपसरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों में हुआ विवाद नहीं थम रहा है. मारपीट और झड़प के बाद इस मामले में एक पक्ष दूसरे पक्ष को सोशल मीडिया के माध्यम से न केवल धमका रहा है, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी

रानीवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित महिला सरपंच और उनके समर्थक संजय जैन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी के बाद समर्थक संजय जैन ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

पढ़ें:टिड्डी दल ने एक बार फिर किया जालोर पर अटैक, कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सुखराम बिश्नोई

रिपोर्ट में बताया गया है, कि एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज देकर धमकी दी गई है, कि संजय जैन और महिला सरपंच का डूंगरपुर सरपंच की तरह हाल कर दिया जाएगा. जैन ने बताया, कि यह धमकी मेरानाड़ी रानीवाड़ा खुर्द के ग्रुप में लिख कर भेजी गई है. दरअसल उपसरपंच चुनाव में लॉटरी के द्वारा उप सरपंच चुना गया था, जिसको लेकर विवाद हुआ है. वहीं थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने बताया, कि इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

यह था पूरा मामला....

18 जनवरी को रानीवाड़ा खुर्द में हुए उप सरपंच चुनाव में गोविन्द रावल और भैरू सिंह प्रत्याशी थे, जिनको बराबर मत मिले थे. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने नाबालिग बच्चे के द्वारा लॉटरी निकाली. लॉटरी में गोविन्द रावल जीते थे. जिसके बाद पराजित पक्ष ने संजय जैन के घर पर हमला किया था. सरपंच और उपसरपंच के समर्थकों के साथ मारपीट भी की थी. अब पराजित पक्ष उपसरपंच और उनके समर्थकों को डराने-धमकाने के साथ सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details