सांचोर (जालोर).भामाशाह की ओर से संचालित कोविड सेंटर को जबरन खाली करवाने का मामला सामने आया है. जबकि कोविड सेंटर में 10 मरीज गंभीर भर्ती है. एसडीएम के अल्टीमेटम से घबराई जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल के चाची की मौत हो गईं. इस मामले में जालोर-सिरोही के सांसद कोविड केयर सेंटर पहुंचे और जिला कलेक्टर को फोन पर फटकार लगाई.
सांचोर में भामाशाह की ओर से संचालित सागर कोविड सेंटर को एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव ने 24 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया था. जिससे घबराई सांसद देवजी एम पटेल की चाची की मौत हो गई. वहीं सेंटर में एडमिट कई अन्य मरीजों के परिजन भी कोविड केयर खाली करने के अल्टीमेटम से सकते में आ गए. इस बात की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की दोपहर को जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल सागर कोविड सेंटर पहुंचे और कलेक्टर को फोन पर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एसडीएम भूपेंद्र भी सेंटर पहुंचे.
सांसद पटेल और एसडीएम भूपेंद्र यादव के बीच जमकर बहस हुई. पटेल के सामने एसडीएम यादव ने कोविड सेंटर खाली करने के अल्टीमेटम देने से इनकार कर दिया, जबकि परिजन कहते रहे कि बुधवार की शाम को ही आपने खाली करके आगे जाने का बोला था. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि भामाशाह की ओर से संचालित कोविड सेंटर में एडमिट मरीजों को जबरन रेफर करके खाली क्यों करवाना चाहता है.