जालोर.जिले के निकट तड़वा गांव में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना दोपहर के करीब 3 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तड़वा गांव में मोटाराम पुत्र रेलाजी चौधरी, उसकी पत्नी मोरकी देवी और पुत्री संतू उर्फ संतोष अपने खेत में टांके की खुदाई कर रहे थे.
इस दरौन दोपहर करीब 3 बजे खुदाई के दौरान मिट्टी ढह गई, जिससे खुदाई कर रहे तीनों मिट्टी में दब गए. इससे तीनों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को टांके से बाहर निकाल कर जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटना की जानकारी सांचोर चुनाव में आए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह को मिलने के बाद सांचोर से वापस जालोर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद पूरा गांव में शोक की लहर छा गई.