राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी - जमीन विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला

जालोर जिले में सुराना में जमीनी विवाद में एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर घायल हो (Youth injured in attack in Jalore) गया. युवक का जालोर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. इस मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया है.

deadly attack on youth due to land dispute, injured treatment continues in Jalore
जमीन विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी

By

Published : Dec 13, 2022, 6:51 PM IST

जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा में एक भूमि विवाद के मामले में मंगलवार को कुछ आरोपियों ने जानलेवा हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर (Youth injured in attack in Jalore) दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को दस्तयाब किया है. पीड़ित का जालोर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सुराणा निवासी मोटाराम पुत्र रेवाराम मेघवाल ने सायला थाने में रिपोर्ट दी है कि डूंगरसिंह व जालमसिंह नाम के दो लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके पैरों व सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जालोर ट्रॉमा सेंटर उपचार के लिए पहुंचाया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली. इधर, सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया गया है.

पढ़ें:जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग, जमकर किया पथराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details