रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के धानोल ग्राम स्थित पटवार भवन परिसर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद रानीवाड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा व थानाधिकारी सवाई सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें - Suicide in Chittorgarh : पैर पर कट लगाकर विवाहिता की मौत का कारण बताया सर्पदंश, डॉक्टर ने पकड़ी करतूत
साथ ही ग्रामीणों की मदद से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं, शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. सूचना के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. खैर, ये हत्या या है या फिर आत्महत्या जांच के बाद ही साफ हो जाएगा.