रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाछीवाड़ गांव में शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. गांव में टिटोप सांकड़ सड़क के किनारे कपड़े में लिपटा एक नवजात का शव पड़ा मिला. नवजात का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों ने कपड़े में लिपटे नवजात के शव को देखने के बाद सांकड़ पुलिस चौकी को सूचना दी. जिस पर सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी फगलूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. वहीं सड़क किनारे नवजात शव पड़ा होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.