राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात का शव - जालोर में नवजात शव

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लाछीवाड़ गांव में कोई सड़क किनारे कपड़े में लपेटकर नवजात के शव को फेंक गया. जब शव को लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Newborn dead body in Jalore, Jalore News
सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव

By

Published : Jun 21, 2020, 9:43 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाछीवाड़ गांव में शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. गांव में टिटोप सांकड़ सड़क के किनारे कपड़े में लिपटा एक नवजात का शव पड़ा मिला. नवजात का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव

ग्रामीणों ने कपड़े में लिपटे नवजात के शव को देखने के बाद सांकड़ पुलिस चौकी को सूचना दी. जिस पर सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी फगलूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. वहीं सड़क किनारे नवजात शव पड़ा होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

पढ़ें-चूरू: गांव के ही युवक ने की 45 वर्षीय विवाहिता से हैवानियत, मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांचौर भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी फगलूराम ने ईटीवी भारत को बताया कि लाछीवाड़ गांव में नवजात शिशु के शव की जानकारी ग्रामीणों ने सांकड़ पुलिस चौकी को दी. जिस पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांचौर भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details