जालोर.जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के बेड़िया गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रविवार को एक नवजात का शव सड़क पर लावारिस मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के बाद सरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार रविवार को बेड़िया से खेजड़ियाली की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर अज्ञात लोगों ने शनिवार रात को नवजात बच्चे के शव को सड़क पर फेंक दिया. रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो तमाशबीन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सरवाना पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
बेड़िया के किसी क्लीनिक में प्रसव होने का संदेह...