राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कलेक्टर ने आमजनता से की अपील, कहा- कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम में करे सहयोग - corona virus

देश के कई कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्रों से हजारों की तादाद में प्रवासी जिले में आ रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन कई जगह प्रवासियों द्वारा क्वॉरेंटाइन नियमों की पालना नहीं की जा रही है. जिसके कारण कलेक्टर ने अपील कर कहा कि कोई भी प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन के नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

jalore news, rajasthan news, hindi news
कलेक्टर ने आमजनता से की सहयोग की अपील

By

Published : May 12, 2020, 9:27 PM IST

जालोर. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मामले बढ़कर 15 हो चुके हैं. जिसमें 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. इसके अलावा जिले में दो कोरोना संदिग्ध लोगों की भी मौत हो चुकी है, जिनके सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के नागरिकों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि जिले में काफी संख्या में हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों से प्रवासियों के आगमन एवं अन्य पारिस्थिक कारणों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के कार्मिक इस स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार कार्यरत हैं, फिर भी इसमें सभी के सामूहिक सहयोग की अति आवश्यकता है. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे स्वयं, अपने परिवार तथा अन्य व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिये कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे, तो ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम जीत सकेंगे.

जिला कलेक्टर गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये ऐसे व्यक्ति व परिवार जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है या संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में इसको रोकने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जो भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उसमें पूरा-पूरा सहयोग करें. इस संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों को पाबंद करें. यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पाया जाये तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला या पुलिस प्रशासन को दें, जिससे कि न केवल स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके, अपितु व्यवस्थाओं को भी माकूल रखा जा सके.

पढ़ें-EXCLUSIVE : प्रवासी श्रमिकों के जाने से नहीं पड़ेगा उद्योगों पर असर: श्रम सचिव

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा बाहर से आये प्रवासियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. जिले में अन्य राज्यों के निवासरत श्रमिकों को उनके गृह जिलों में पहुंचाने के लिये संकल्पबद्ध होकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों से दो रूट तय कर भेजने के प्रबन्ध किये जा रहे हैं.

झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को बस द्वारा भेजा जा रहा है. बिहार के श्रमिकों को सिरोही जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाकर भेजने के लिये प्रयास हो रहे हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में संक्रमण और अधिक नहीं फैले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू व्यवस्था लागू की गई है. साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री एवं उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों के बारे में यथाशीघ्र जांच पड़ताल कर उनकी स्वास्थ्य जांच एवं सैंपलिंग कराई जा रही है. ताकि कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैले. ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन तथा शहरी क्षेत्र में वफर जोन बना कर स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है.

पढ़ें-राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

अपनी इच्छा से बाजार बंद के निर्णय का कलेक्टर ने किया स्वागत

जालोर जिला मुख्यायल सहित जिले के ज्यादातर बड़े शहरों में व्यापार मंडल द्वारा अपनी इच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसका कलेक्टर गुप्ता ने स्वागत किया है. गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संबंधित बचाव व्यवस्थाओं के तहत जालोर सहित अन्य जगहों के व्यापारिक संगठनों की ओर से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इससे लोगों की आवाजाही कम होगी. जिससे कोरोना का संक्रमण आगे नहीं फैलेगा.

1500 जवान तैनात है कोविड 19 को हराने के लिए

पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बताया कि जिले में कोरोना प्रोटोकाॅल मुस्तैदी से लागू किया जा रहा है. पुलिस विभाग कार्मिक निगरानी समितियों से समन्वय रखते हुए सक्रिय हैं. वर्तमान में जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 1300 पुलिस कार्मिक व 200 होमगार्ड्स तैनात है जो प्रतिदिन 15 से 20 घंटे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details