जालोर. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मामले बढ़कर 15 हो चुके हैं. जिसमें 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. इसके अलावा जिले में दो कोरोना संदिग्ध लोगों की भी मौत हो चुकी है, जिनके सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के नागरिकों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि जिले में काफी संख्या में हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों से प्रवासियों के आगमन एवं अन्य पारिस्थिक कारणों से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के कार्मिक इस स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार कार्यरत हैं, फिर भी इसमें सभी के सामूहिक सहयोग की अति आवश्यकता है. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे स्वयं, अपने परिवार तथा अन्य व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिये कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे, तो ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम जीत सकेंगे.
जिला कलेक्टर गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये ऐसे व्यक्ति व परिवार जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है या संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में इसको रोकने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जो भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उसमें पूरा-पूरा सहयोग करें. इस संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों को पाबंद करें. यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पाया जाये तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला या पुलिस प्रशासन को दें, जिससे कि न केवल स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके, अपितु व्यवस्थाओं को भी माकूल रखा जा सके.
पढ़ें-EXCLUSIVE : प्रवासी श्रमिकों के जाने से नहीं पड़ेगा उद्योगों पर असर: श्रम सचिव
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा बाहर से आये प्रवासियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. जिले में अन्य राज्यों के निवासरत श्रमिकों को उनके गृह जिलों में पहुंचाने के लिये संकल्पबद्ध होकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों से दो रूट तय कर भेजने के प्रबन्ध किये जा रहे हैं.